ChhattisgarhRaipur

रायपुर पुलिस का बीजेपी के 8 नेताओं को नोटिस, हेट स्पीच मामले में मांगा जवाब

रायपुर। सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के 8 पदाधिकारियों को शुक्रवार को नोटिस जारी किया. रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि भडकाऊ पोस्ट अपलोड करने के मामले में भाजपा नेताओं को नोटिस भेजा गया है

Related Articles

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल के आईटी सेल प्रभारी सुनील पिल्लई, कोषाध्यक्ष नंदन जैन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगी साहू, मंडल युवा मोर्चा समन्वयक कमल शर्मा, मोर्चा सदस्य शुभंकर व पार्टी कार्यकर्ता बिट्टू पाणिग्रह शामिल हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया

कांग्रेस ने 12 अप्रैल को रायपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर नफरत फैलाई जा रही हैं. पोस्ट में बेमेतरा जिले के बिरनपुर में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर भाजपाइयों पर कार्रवाई की गई है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!