Bollywood

Rakul Preet सीढ़ियों पर गिरने से बचीं बाल-बाल

इस बात का खुलासा वे अक्सर खुद ही करते रहते हैं। अक्सर सबकुछ कैमरे में कैद नहीं होता, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है। हाल ही में एक्ट्रेस रकुल प्रीत के साथ भी ऐसी ही घटना घटी, जो पैपराजी के लिए पोज देने की कोशिश में गिरते-गिरते बचीं.

एक्टर को अच्छे से पता है कि कौन से कपड़े कब और कैसे पहनने हैं. मॉडलों और अभिनेताओं से सीखें कि हाई हील्स में आत्मविश्वास से कैसे चलना है। लेकिन हाल ही में रकुल प्रीत चलते वक्त अचानक अपना बैलेंस खो बैठीं.

रकुल प्रीत जाने वाली थीं तो पैपराजी ने उन्हें तस्वीरें लेने के लिए बुलाया। इसके बाद पोज देने की कोशिश में रॉकवेल सीढ़ियों पर अपना संतुलन खो बैठे और गिरते-गिरते बचे। गनीमत यह रही कि रॉकवेल समय रहते खुद पर काबू पाने में सफल रहे. हालांकि, उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं.

वीडियो में एक्ट्रेस लगभग मुंह के बल गिरती हैं. पपराज़ी ने वीडियो भी शूट किए और उन्हें सोशल नेटवर्क पर प्रकाशित किया। इस क्लिप पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!