ChhattisgarhRaipur

कांग्रेस पर रामविचार नेताम का तंज, धान खरीदी और सहयोग केंद्र पर बड़ी बातें

रायपुर। कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की दावेदारी को लेकर मंत्री रामविचार नेताम ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि “सब घोड़े एक जगह जमा हो गए हैं, लेकिन सभी घोड़े की स्थिति खराब है। कांग्रेस का कोई भी घोड़ा टिकने वाला नहीं है। बीजेपी का रथ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसे रोकने का किसी में न तो दुस्साहस है और न ही क्षमता।”

धान खरीदी पर बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ में जल्द ही धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मंत्री नेताम ने कहा कि नवंबर से किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, इसलिए खरीदी की शुरुआत थोड़ी देर से होगी। यह कदम किसानों के हित और खरीफ फसल को समय पर समर्थन देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

बीजेपी सहयोग केंद्र की शुरुआत

मंत्री रामविचार नेताम ने आज ठाकरे परिसर में बीजेपी सहयोग केंद्र के उद्घाटन की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले की सरकार में भी सहयोग केंद्र खोले गए थे, जहां कार्यकर्ता अपनी समस्याएं रख सकते हैं और सरकार के माध्यम से उनका समाधान किया जाता है। केंद्र में बारी-बारी से मंत्रियों की ड्यूटी लगती है ताकि कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण समय पर हो सके।

मंत्री नेताम के बयान से यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी प्रदेश में न सिर्फ संगठन को मजबूत कर रही है, बल्कि किसानों और कार्यकर्ताओं तक सरकार की योजनाओं और सहयोग को समय पर पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

 

 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!