ChhattisgarhRaipur

कोल लेवी घोटाले में जेल में बंद रानू साहू, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और सौम्या चौरसिया जेल से आये बाहर, सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त दी थी जमानत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल लेवी घोटाले में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और पूर्व सीएमओ सौम्या चौरसिया आख़िरकार दो साल बाद जेल से रिहा हुए। सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए सख्त शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी थी।

Related Articles

शनिवार को जमानत मिलने के बाद सौम्या चौरसिया और रानू साहू समेत कुल 6 आरोपी जेल से रिहा हो गए हैं। समीर विश्नोई भी जेल से बाहर निकले हैं। सौम्या चौरसिया और रानू साहू के परिजन उन्हें लेने के लिए जेल परिसर पहुंचे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, सौम्या चौरसिया 2 साल 5 महीना 29 दिन तक जेल रही। वहीं निलंबित आईएएस रानू साहू 1 साल 10 महीना 9 दिन और निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई 2 साल 7 महीना 18 दिन बाद जेल से बाहर से निकले हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button