ChhattisgarhBhilai-Durg
Trending

बी एस पी द्वारा भूमाफियाओं और अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध ताबड़ तोड़ कार्यवाही…


भूमाफियाओं और अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध निरंतर चलाये जा रहे बेदखली अभियान के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं, प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई ।
आज सेक्टर-6 , सेक्टर-4 व सेक्टर-8 में कुल आठ आवास व हॉस्पिटल सेक्टर व सेक्टर-8 से दो दुकाने अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाकर संपदा न्यालयअलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सौपा गया ।आज आवास क्रमांक 4C/9/6,Block-20, क़वार्टर-18, सेक्टर-4, 14F/ 13/4, 15E/13/4, Shop -17/021, सेक्टर-8, शॉप-17/021 हॉस्पिटल सेक्टर के अलावा सेक्टर-8 के चार अन्य आवास को अवैध कब्जेधारी को खदेड़ा गया ।इसके अलावा बी आर पी चौक में 750 स्क्वायर फ़ीट बी एस पी भूमि से अवैध निर्माण हटाया गया ।
भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये द्वारा निष्पक्ष होकर कार्य किया जाता है।कोई भी अवैध कब्जेधारी को बख्शा नही जाता हे ।

दलालो द्वारा आवसो का ताला तोड़कर मकानों को किराया में देकर अवैध वसूली करते है,बी एस पी आवास किराए पर नही देता है । शीघ्र ही सभी अनफिट ब्लॉक्स को ध्वस्त करने की करने की कार्यवाही की जाएगी ।विभिन्न बाजारों सिविक सेन्टर, चायना मार्किट, ठेले वालो को सरक्षण देने के नाम पर गुण्डा टैक्स वसूली करते है के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।पांच दलालों के ऊपर विभिन्न थानों में FIR दर्ज करवाया गया है।

प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्ज़ाधारियों क़ो नगर क्षेत्र से बाहर करने पर जनता द्वारा स्वागत किया जाता रहा है*|कब्जेधारिओ में कई अपराधी प्रवर्ति के लोग भी है।
अवैध कब्जेधारिओ, भूमाफियाओं तथा दलालों के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा।टाउनशिप का आवास राष्ट्र की संपत्ति है , अवैध कब्जेधारिओ, अवैध वसूली करने वाले दलाल, भूमाफ़ियायो द्वारा एकता बनाकर कुछ अपराधी तत्वो द्वारा राजनीतिक सरक्षण में दवाब बनाने की कोशिश किया जा रहा है।जरूरत पड़ने पर इन दलाल, अपराधी के भी विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा ।ये भिलाई इस्पात संयंत्र की भूमि , आवास सहित अन्य सरकारी संपत्ति है, किसी भी व्यक्ति को एक इंच बी एस पी भूमि या आवास कब्जा करने नही दिया जाएगा।
कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के निरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा, चाहे कितना भी बड़ा व्यक्ति हो कब्जेधारी को बेदख़ल किया जाएगा और संपदा न्यालय के आदेश से संपत्ति सील और जप्त किया जाएगा।टाउनशिप से अवैध कब्जेधारिओ को खदेड़ने की कार्यवाही में और तेजी लाई जाएगी ।इस बड़े अवैध कब्जा हटाओ अभियान को ऑफिसर्स एसोसिएशन, संयुक्त ट्रेड यूनियन, विभिन्न सामाजिक संगंठनो और बी एस पी कर्मियों का व्यापक समर्थन मिला हुआ है ।

Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!