Bhilai-DurgChhattisgarh

कोचिंग मैनेजर हत्याकांड में स्टूडेंट को आजीवन कारावास, क्यों की थी हत्या पढ़िए…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुए कोचिंग मैनेजर हत्याकांड में कोर्ट ने आरोपी पूर्व स्टूडेंट मनीष यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। करीब 6 साल पहले भिलाई में सिविक सेंटर स्थित शिवा कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले 21 वर्षीय मनीष यादव ने कोचिंग संस्थान की मैनेजर कुलदीप कौर की रहस्यमयी ढंग से हत्या कर दी थी।

Related Articles

जिला लोक अभियोजक सीएल साहू ने बताया कि अक्टूबर 2017 में रुआबांधा सेक्टर निवासी जसविंदर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी कुलदीप कौर जो कि शिवा कोचिंग की मैनेजर है। वह घर से कार में निकली, लेकिन फिर नहीं लौटी। जांच के दौरान सीआईएसएफ बाउंड्रीवॉल उतई के पास कुलदीप कौर का शव मिला था। पुलिस ने जांच के दौरान कुलदीप के दोनों मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और सीडीआर निकालवाई। इससे पता चला कि 2015-16 के बीच गांधी चौक अंबिकापुर निवासी मनीष यादव और कुलदीप कौर के बीच काफी बातचीत होती थी। हत्या वाले दिन भी मनीष और कुलदीप की लोकेशन एक ही थी। इसके बाद पुलिस ने मनीष को अंबिकापुर से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया। इस मामले में दुर्ग जिला न्यायालय ने आरोप सिद्ध होने पर आरोपी युवक मनीष यादव को हत्या के मामले आजीवन कारावास और 1,000 रुपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

मनीष यादव ने पुलिस को बताया कि वह शिवा कोचिंग सेंटर में पढ़ता था। इसी दौरान कुलदीप कौर से उसकी पहचान हुई थी। इसके बाद वह उसी के घर में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहने लगा। वहां दोनों करीब आए और उनमें संबंध भी बने। इसी दौरान पढ़ाई के बाद मनीष यादव अंबिकापुर वापस चला गया, लेकिन बीच-बीच में आकर वह कुलदीप कौर से मिलता रहा। मनीष ने बताया कि 14 अक्टूबर 2017 को वह भिलाई में कुलदीप कौर से मिलने आया था। उसे लेने के लिए कुलदीप अपनी कार से स्टेशन गई थी। इस दौरान उसने कार में ही शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाना शुरू किया। मनीष ने कुलदीप से कहा कि वो उसकी शादी न तुड़वाए और उससे दूरी बना ले। अब उसकी शादी होने वाली है। इस पर कुलदीप उसे धमकी देने लगी कि वो उसे बलात्कार के केस में फंसा देगी और शादी तुड़वा देगी। घबराकर मनीष ने दुपट्टे से कुलदीप कौर की कार में ही गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद कुलदीप कौर के बैग में रखें मोबाइल फोन के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!