ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ में राहत: पहला कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ, एक्टिव केस सिर्फ 3

रायपुर: कोरोना को लेकर जहां देशभर में चिंताएं बनी हुई हैं, वहीं छत्तीसगढ़ से एक राहत भरी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मात्र तीन दिन में ही पूरी तरह ठीक हो गया है। डॉक्टरों के अनुसार, मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। यह खबर पूरे प्रदेश के लिए उम्मीद जगाने वाली है।

Related Articles

फिलहाल, प्रदेश में केवल तीन एक्टिव केस हैं, जिनमें दो रायपुर और एक दुर्ग से संबंधित हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। सभी मरीजों में केवल सर्दी, खांसी और हल्के बुखार जैसे सामान्य लक्षण हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन मामलों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है, जिससे माना जा रहा है कि संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैला है।

हालांकि देश के कुछ हिस्सों में जेएन-1 वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके, स्वास्थ्य विभाग हर संभावित चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।

रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि दोनों पॉजिटिव मरीजों की स्थिति सामान्य है और उन्हें एहतियातन आइसोलेशन में रखा गया है। एक मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था, जबकि दूसरी महिला मरीज अवंति विहार की निवासी है।

डॉ. चौधरी ने यह भी बताया कि बदलते मौसम और बढ़ती नमी के कारण सर्दी-खांसी जैसे लक्षण आम हैं, और इन्हीं के साथ कुछ कोरोना के मामले भी सामने आए हैं। हालांकि स्थिति चिंताजनक नहीं है और सभी एहतियाती कदम समय पर लिए जा रहे हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button