ChhattisgarhRaipur

रिटायर्ड IAS का मोबाइल हैक…ठगों ने खाते से निकाले 20.82 लाख रुपये

रायपुर। रिटायर्ड आईएएस के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उनके खाते से 20.82 लाख रुपए पार कर लिए। मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का नाम भीनू प्रताप सिंह नेताम है। जो न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में रहते हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

न्यू राजेंद्रनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आचमन गुरु घासीदास कॉलोनी न्यू राजेंद्रनगर निवासी रिटायर्ड आइएएस भानू प्रताप सिंह नेताम ने शिकायत दर्ज कराया कि उनके मोबाइल नंबर 9406053003 को हैक करके एयरटेल के सिम नंबर 9424218604 से पोर्ट करके शातिर ठगों ने सारी व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर ली। फिर 9 से 15 अगस्त के बीच भारतीय स्टेट बैंक के खाते से रूपये 6.35 लाख रूपये और एक्सिस बैंक के खाते से 14.47 लाख रूपये निकाल लिए।

इस बात की जानकारी होते ही नेताम ने 16 अगस्त को इसकी शिकायत साइबर पुलिस थाना सिविल लाइन में की थी, किंतु पुलिस ने जांच का हवाला देकर उस समय केस दर्ज नहीं किया।

दरअसल रिटायर्ड आइएएस भानू प्रताप सिंह नेताम और उनकी पत्नी के नाम पर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में तीन बीमा पालिसी है। उन्होंने कंपनी के खिलाफ शिकायत करने समक्ष अधिकारी का नाम एवं फोन नंबर मांगा तो वहां से लोकपाल के नाम से पंकज त्रिपाठी का नाम और फोन नंबर 9012207395 दिया। उस नंबर पर कॉल करने पर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आपके तीन बीमा की राशि 28.50 लाख रूपये मिलेगे।

साथ ही आप आरटीजीएस से रूपये भेजते रहेगे तो आपको मिलने वाले रूपये के साथ वह भी वापस हो जाएगा। उसकी बातों में विश्वास करके नेताम रूपये भेजते गए और पंकज त्रिपाठी मिलने वाली राशि बढाते गया। इस तरह सिलसिला 30 जनवरी से एक अगस्त 2023 तक चलता रहा।अंतिम राशि भेजने के नेताम को बताया गया कि अब उन्हें 42.50 लाख रूपये मिलेंगे। इस पर उन्होंने पंकज त्रिपाठी से लगातार संपर्क बनाए रखा पर कोई रकम नहीं मिली। जिसके बाद वे पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!