ChhattisgarhRaipurUncategorized

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक कृषि की भर्ती के लिए संशोधित चयन सूची जारी

 www.psc.cg.gov.in 

Related Articles

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक कृषि के 25 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के मेरिट क्रम के आधार पर संशोधित चयन सूची एवं अनुपूरक सूची जारी कर दी गई है। यह सूची आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सहायक संचालक कृषि की मुख्य सूची में ओंकार सिंह, अदिति नंदन यादव, तेजराम बंजारा, विवेक पटेल, इशरत ख्वाजा, थलेश कुमार पाणिग्रही, चुरेन्द्र प्रकाश, ज्ञानेश्वरी, रमेश कुमार, किशन कुमार, सीता नायक, जितेश कुमार बघेल, वीरेन्द्र, शरद कुमार मारकोले, धीरज बघेल, लोकनाथ भोयर, अखिलेश कुमार, महेश कुमार, उमा, सुस्मिता कंवर, प्रमोद कुमार सर्वा, भुजबल सिंह, ऋचा दुबे, परमजीत सिंह एवं बीरेन्द्र शामिल हैं। अनुपूरक सूची में 12 अभ्यर्थियों को रखा गया है, जिसमें रिंकी राय, कृष्ण कुमार, सृष्टि चन्द्राकर, कर्ष कुमार कुशवाह, लोकेश अहिरवार, जमुना प्रसाद सिंह उदय, दिनेश कुमार मरापी, चन्द्रशेखर नेताम, भुवनेश्वर प्रसाद पुरामे, हितेश सोनकर, डोमन सिंह टेकाम तथा सोनी लाल भारद्वाज के नाम शामिल हैं।  

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button