CG : सीमेंट की कीमतों में उछाल, 350 रुपये प्रति बैग तक पहुंचा दाम
रायपुर। सीमेंट कंपनियों ने एक बार फिर दाम बढ़ा दिए हैं। बीते शनिवार को चिल्हर बाजार में अल्ट्राटेक समेत कई कंपनियों का सीमेंट 340 से 350 रुपए तक के दाम में बिका।
350 रुपए तक पहुंची सीमेंट की कीमत
नए साल के पहले दिन से ही सीमेंट के दाम में 50 रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है। इस समय किसी भी कंपनी का सीमेंट कम कीमत पर उपलब्ध नहीं है। जनवरी की शुरुआत तक उपभोक्ता बाजार में 280-290 रुपए प्रति बोरी सीमेंट खरीद सकते थे। लेकिन इस समय किसी भी कंपनी का सीमेंट 350 रुपए से कम कीमत पर उपलब्ध नहीं है।
पूरे राज्य में हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन
हालात ये हैं कि थोक में सीमेंट खरीदने पर भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। 60 बोरी का ट्रक बुक करने पर भी कीमत 310 रुपये के आसपास है। सीमेंट की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण राजधानी और पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगहों पर सरकारी प्रोजेक्ट भी रोक दिए गए हैं।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र और सीएम साय दोनों को लिखा पत्र
सीमेंट की कीमतों में तेज़ी से हो रही वृद्धि के जवाब में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री दोनों को पत्र लिखा है। हालांकि, इस कार्रवाई का संबंधित कंपनियों पर कोई असर नहीं हुआ है। कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। सीमेंट आपूर्तिकर्ताओं ने बड़े स्टॉक स्तरों को बनाए रखने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में चिंता व्यक्त की है। कंपनियाँ अक्सर अपनी कीमतें बढ़ाती हैं, जिससे जनता में असंतोष पैदा होता है क्योंकि उपभोक्ताओं को लगता है कि कीमतों में एक दिन से दूसरे दिन काफी उतार-चढ़ाव होता है।