Bhilai-DurgChhattisgarh
Trending

Robin Kumar became the newly appointed president of Chhattisgarh Veterans Cricket Association...

छत्तीसगढ़ वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन में 2024 के नवनियुक्त अध्यक्ष रोबिन कुमार जो की वर्तमान में खड़कपुर रेलवे में टिकट इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है पूर्व में उनके निवास हॉस्पिटल सेक्टर सड़क 8 ,भिलाई एवं उनकी पढ़ाई बीएसपी स्कूल सेक्टर 8 एवं कॉलेज कल्याण कॉलेज भिलाई में हुई थी।

उनका क्रिकेट करियर भिलाई कोलड्स क्रिकेट क्लब से शुरू हुआ। उन्होंने स्कूल क्रिकेट में नेशनल ,अंडर 19 ,अंडर 21, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया ।

एवं कल्याण कॉलेज की ओर से यूनिवर्सिटी खेला, उन्होंने खड़कपुर रेलवे क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी के साथ खड़कपुर रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व किया एवं उनका विजी ट्रॉफी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। भारतीय वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ वेटरनस क्रिकेट एसोसिएशन में रोबिन कुमार को अध्यक्ष नियुक्त किया है।

Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button