Chhattisgarh

सड़क हादसे में आरपीएफ जवान की मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ विदाई

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे एक आरपीएफ जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार को खोंगसरा और पेंड्रारोड के बीच हुई, जब मोटरसाइकिल से लौट रहे जवान को एक स्वराज माजदा वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जवान के सिर पर गंभीर चोट आई और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

मृतक जवान की पहचान 36 वर्षीय राम आसरे सरोज के रूप में हुई है। वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले थे और यहां आरपीएफ में तैनात थे।

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई

पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को आरपीएफ ने दिवंगत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को प्रयागराज जिले स्थित गृह ग्राम रवाना किया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

परिवार और बल में शोक की लहर

इस दुखद हादसे से जवान के परिजन गहरे सदमे में हैं। वहीं स्थानीय आरपीएफ इकाई में भी मातम छा गया है। साथी जवानों ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में याद किया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!