ChhattisgarhRaipur

सचिन पायलट आज पहुंचे रायपुर, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश के परिवार से करेंगे मुलाकात, कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा में होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रविवार शाम 5:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। सचिन पायलट 19 मई से जांजगीर चापा में शुरु होने वाली कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा में शामिल होंगे। इससे पहले वे शाम 6:00 बजे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए स्वर्गीय दिनेश मीरानिया के परिवार वालों से मुलाकात करने उनके समता कॉलोनी निवास स्थल जाएंंगे। जिसके बाद 6:30 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

जांजगीर चापा में होने वाली संविधान बचाओ यात्रा की तैयारियों को देखने के लिए पीसीसी चीफ जांजगीर चांपा के दौरे पर पहुंच चुके है। इस दौरान दीपक बैज ने बिलासपुर संभाग के सभी जिला अध्यक्षों सहित विधायकों के साथ बड़ी बैठक की। बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी शामिल रहे। संविधान बचाओ यात्रा में प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से संविधान बचाओ यात्रा को सफल बनाने और उसकी तैयारियों की रूपरेखा पर चर्चा हुई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button