ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ से यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी, अब इस तारीख तक रद्द रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस

Related Articles

रायपुर। छत्तीसगढ़ से यूपी-बिहार जाने वाले रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे ने दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को अब 1 मार्च तक रद्द कर दिया है। दुर्ग से प्रयागराज होकर छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को रद्द रहेगी। यह ट्रेन पिछले 18 फरवरी से रद्द है। दूसरी तरफ गुरुवार को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस प्रयागराज न जाकर सतना-ओहान-बांदा-कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर के रास्ते नौतनवा जाएगी

इस ट्रेन के अचानक रद्द होने और रूट बदलने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इस बीच रायपुर आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी भी लगातार जारी है। ट्रेनें 2 से 7 घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। बता दें कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का अधिकारिक रूप से समापन हो गया है। लेकिन इस रूट की ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस रूट की ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। इस बीच ट्रेनों की लेटलतीफी एवं रूट डायवर्ट करने से भी यात्री परेशान हो गए हैं।

ये ट्रेनें चल रही लेट
– हावड़ा सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस 7.14 घंटे लेट सुबह 9.54 बजे आएगी।
– हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से रात 8.40 बजे पहुंची।
– आरा दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से रात 10.30 बजे आई।
– भुनेश्वर मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2.30 घंटे की देरी से रात 9.05 बजे पहुंची।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button