Chhattisgarh

सरपंच की शर्मनाक हरकत: नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से की अश्लील बातचीत, फिर मांगे 15 हजार रुपये

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत पड़की भाट के सरपंच लुपेंद्र भोला पर एक विधवा महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि सरपंच ने आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले तो उससे आपत्तिजनक बातें कीं और फिर 15 हजार रुपये की मांग की।

Related Articles

यह मामला बालोद कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पीड़िता, जो अपने बच्चों और सास के साथ रहती है, ने बताया कि उसने आर्थिक तंगी के चलते आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन किया था। इसी सिलसिले में 14 मई की शाम सरपंच लुपेंद्र भोला ने उसे कॉल किया और कहा, “मैंने तुम्हारी नौकरी लगवा दी है, तुम्हारा जीवन बना दिया है। मुझे इसके बदले पैसे नहीं कुछ और चाहिए, जो तुम समझ सकती हो।”

महिला ने जब इसका विरोध किया तो सरपंच भड़क उठा और अगले ही दिन उसके घर पहुंच गया। इस बार उसने खुलेआम कहा कि कलेक्टर और महिला बाल विकास अधिकारी को पैसे देने होंगे और 15 हजार रुपये की मांग करने लगा।

पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए कोतवाली थाने में पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सरपंच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरपंच की अश्लील हरकत ने पंचायत प्रतिनिधियों की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पीड़िता को न्याय मिले।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button