ChhattisgarhMahasamund

न्यू लाईफ मॉडल स्कूल भंवरपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ सम्पन्न, बच्चों में दिखा उत्साह

महासमुन्द।। जिला के बसना ब्लाक अन्तर्गत ग्राम भंवरपुर में स्थित न्यू लाईफ मॉडल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़-च़ढ कर हिस्सा लिया।

Related Articles

विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल मॉडल मुस्कान पटेल, आरती देवांगन एवं नदिनी देवांगन, सूर्य ग्रहण एवं चंद्र ग्रहण का मॉडल परी देवांगन एवं हिमाद्री पटेल, आयुष वैष्णव, माईस्क्रोप- परी देवांगन, सोलर पेनल- गुलशन साहू एवं आयुष पटेल, वर्षा जल संरक्षण- भवानी पटेल एवं स्नेहा सिदार,

ज्वालामूखी- आशिष पटेल एवं आयष वैष्णव, चम्बकीय रेखा- आकाश देवांगन एवं गुणसागर पटेल तथा स्वतंत्रता सेनानी एवं पुराने सिक्के की जानकारी दी गई। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में अपने प्रतिभा का काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अँग्रेजी में ही प्रस्तुती दी। जो काफी प्रसंसनीय रही। कार्यक्रम में उपस्थित पालकों द्वारा बच्चों की प्रस्तुती की काफी प्रसंशा की गयी। अंत में स्कूल के संचालक राजकिशोर कुमार ने आभार प्रदर्शन करते हुए बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!