CG : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे वरिष्ठ BJP नेता…वाहनों के उड़े परखच्चे
कोरबा। वरिष्ठ भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल और उनका परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। केदारनाथ अग्रवाल अपनी पत्नी, पोती और ड्राइवर के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए कटघोरा गए हुए थे, वहां से वापसी के दौरान उनकी कार दर्री स्थित सीएसईबी कॉलोनी के नजदीक जूनियर क्लब के पास दूसरी कार से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता केदारनाथ अग्रवाल शुक्रवार देर रात कटघोरा से वापस कोरबा लौट रहे थे। सीएसईबी कॉलोनी दर्री के जूनियर क्लब के पास उनकी कार पहुंची ही थी, तभी सामने से एक कार तेज रफ्तार से आई और अनियंत्रित होकर इनकी कार से टकरा गई। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत ये रही कि केदारनाथ अग्रवाल की गाड़ी के सभी एयर बैग खुल गए और उनकी, पत्नी, पोती और ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों गाड़ियों को क्रेन की मदद से थाने लेकर पहुंची। वहीं बीजेपी नेता की पत्नी को मामूली चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।