Chhattisgarh

रामनवमी के दिन सुबह से लापता 7 साल की मासूम की कुएं में मिली लाश, इलाके में सनसनी, पसरा मातम

बलरामपुर। बलरामपुर के नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 10 में रामनवमी के दिन उस वक्त मातम पसर गया जब एक 7 साल की बच्ची की लाश पड़ोस के एक कुएं में तैरती हुई मिली। त्योहार की खुशियों के बीच अचानक घटी इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Related Articles

मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची कल सुबह से ही लापता थी। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इलाके में पसरा मातम
जब पूरा इलाका रामनवमी का पर्व धूमधाम से मना रहा था, तब इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। देर रात यह खबर मिली कि पास के एक कुएं में बच्ची की लाश तैरती हुई देखी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बच्ची खेलते-खेलते कुएं के पास पहुंच गई होगी और दुर्घटनावश गिर गई होगी। हालांकि, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button