Chhattisgarh

CG – प्रधान पाठक सहित 8 को कारण बताओ नोटिस जारी, हो सकती है बड़ी कार्रवाई…जाने पूरा मामला..!!

 तखतपुर। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) जितेंद्र शुक्ला ने आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां सामने आईं। निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित पाए गए और कुछ शिक्षकों को अध्यापन समय में मोबाइल चलाते हुए देखा गया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीईओ ने प्रधान पाठक सहित 8 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

बता दें कि तखतपुर ब्लॉक में शिक्षकों की मनमानी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इससे पहले भी शिक्षकों की लगातार अनुपस्थिति से नाराज होकर स्कूल के बच्चों ने स्कूल में ताला लगाकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया था। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए बीईओ ने औचक निरीक्षण किया है।शिक्षा में गुणवत्ता लाने और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बीईओ जितेंद्र शुक्ला ने सभी शिक्षकों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनवाया है। अब सभी शिक्षकों को निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित होकर सुबह और शाम अपनी फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में भेजनी होगी। बीईओ ने स्पष्ट किया है कि अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!