Bhilai-DurgChhattisgarh

श्रुति सोनी ने किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन…सीए फाउंडेशन का रिजल्ट घोषित

दुर्ग। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया। एक बार फिर एजुकेशन हब भिलाई के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में दुर्ग-भिलाई से 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 46 फीसदी यानी 211 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सीए फाउंडेशन 14 से 20 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा आईसीएआई ने कंडक्ट कराया था। सीए फाउंडेशन एग्जाम पास करने वाले छात्र -छात्राओं के लिए यह पहला स्टेज है। इसके बाद वे इंटर में बैठेंगे। इसके बाद आर्टिकलशिप होगा। आखिरी स्टेज फाइनल एग्जाम को होगा। जिसमें उत्तीर्ण होने के बाद ही छात्र-छात्राएं सीए कहलाएंगे।

सीए फाउंडेशन में भिलाई की श्रुति सोनी ने भिलाई सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। श्रुति भिलाई की टॉपर रही तथा छत्तीसगढ़ में तीसरा स्थान बनाया है। उन्हें 400 में से उसे 337 अंक मिले हैं। श्रुति का कहना है कि कड़ी मेहनत से उन्होंने यह सफलता हासिल की है। कोचिंग से काफी सपोर्ट मिला। सभी डाउट क्लियर हो जाते थे। घर पर उन्होंने नियमित रूप से 6 से 7 घंटे की स्टडी की। इस दौरान क्वालिटी पर अधिक ध्यान दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!