ChhattisgarhRaipur

दूरसंचार सलाहकार समिति के बैठक में सियो पोटाई ने उठाया कनेक्टीविटी का मामला

Related Articles

० ग्रामीण अंचलो में नेटवर्क सही काम नही कर रहा

कांकेर। बस्तर संभाग दूरसंचार सलाहकार समिति की प्रथम बैठक होटल अविनाश इंटरनेशनल जगदलपुर में आयोजित की गयी थी जिसमें बस्तर सांसद सह अध्यक्ष दूरसंचार सलाहकार समिति महेश कश्यप सहित बस्तर संभाग के दूरसंचार सलाहकार समिति के अन्य सदस्य सम्मिलित हुए। कांकेर जिले से दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में  सियो पोटाई बैठक में शामिल हुई।

बैठक मे स्वागत सत्कार के औपचारिकताओं के बाद दूरसंचार विभाग के महाप्रबंधक एवं सदस्य सचिव दूरसंचार सलाहकार समिति द्वारा बस्तर में दी जा रही दूरसंचार सेवाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया तत् पश्चात मनोनित दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्यों से क्रमवार सुझाव मांगे गये । जिसमें बस्तर संभाग में दूरसंचार सेवाओं की प्रगति एवं क्रियाकलापों पर चर्चा करते हुए दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य सियो पोटाई ने अंचल मे बीएसएनएल के नेटवर्क की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया तथा ग्रामीण अंचलों में इसकी जरूरत को आवश्यक बताते हुए इसे दूर करने का अनुरोध किया ।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!