ChhattisgarhJashpur

SP ने की बड़ी कार्रवाई : हथकड़ी के साथ फरार दो चोरों के मामले में ASI और कांस्टेबल निलंबित

Related Articles

जशपुर। जिले के कांसाबेल थाना से दो संदिग्ध चोरों के फरार होने के मामले में एसपी शशिमोहन सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांसाबेल थाने के एएसआई राजेश यादव और आरक्षक अशोक एक्का को निलंबित कर दिया है। साथ ही, दो अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं यह घटना तब हुई जब कांसाबेल पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था, और उन्हें घटनास्थल, पत्थलगांव के ग्राम सरइटोला, में ले जाकर चोरी के सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान, करौंदा जंगल के पास दो संदिग्ध आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनमें से एक के हाथ में हथकड़ी लगी थी। 

वहीं फरार आरोपियों की तलाश में कांसाबेल, बाग बहार और पत्थलगांव की पुलिस रात भर से जुटी हुई है। इस घटना से जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस बल अभी भी फरार आरोपियों की खोज में जुटा हुआ है, जिससे जल्द से जल्द उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!