Chhattisgarh

रफ़्तार का कहर बना काल : कार और बाइक में हुई जबरदस्त भिंड़त, तीन युवकों की मौके पर ही हुई मौत

रायगढ़।रायगढ़ जिले के ग्राम कांशीचुआ में बीती रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब ये तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।

Related Articles

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमित राठिया (20), तरुण राठिया (16) और रितेश राठिया (16) के रूप में हुई है। तीनों युवक छाल थाना क्षेत्र के निवासी थे और आपस में करीबी दोस्त बताए जा रहे हैं। वहीं, कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कार चालक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची कोतरा रोड थाना पुलिस ने तीनों युवकों के परिजनों को सूचित कर उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे ने तीनों मृतकों के परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button