Chhattisgarh
Sports News : इंडियन दिव्यांग प्रीमियर लीग व् चेलेंजर ट्रॉफी में अपना दम दिखाएंगे छतीसगढ़ के दिव्यांग खिलाड़ी
अंचल की जानीमानी संस्था छतीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोशिएशन के दो कुशल खिलाड़ी जितेंद्र पाल, ठण्डू चेलक् का चयन भिवानी हरियाणा मे आयोजित होने वाले दिव्यांग क्रिकेट लीग मे अपना दमदार प्रदर्शन को तैयार है अपने इस चयन के लिए खिलड़ियों ने संस्था के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव को धन्यवाद प्रेषित किया , वही दूसरी ओर् बस्तर के गज्जु नाग का चयन जयपुर मे होने वाले चैलेंजर ट्रॉफी मे हुआ जिसकी तारीख 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक तय हुई हैं. डॉ अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिव्यांग क्रिकेट मे किये जा निरंतर प्रयास को देखते हुए समुचित प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ी उनके कायल हो रहे हैं . आयोजन की इस कड़ी मे संस्था के अन्य पदाधिकारी प्रबंधक आकाश वैष्णव, एवं उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह भी सैदेव शरीक रहेंगे