Chhattisgarh

राज्य सरकार ने जारी किया नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के लिए फंड..

कोरिया :  छत्तीसगढ़ के नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जिला मुख्यालय को लेकर लगाए जा रहे कयासों का दौर अब खत्म हो गया है। नवीन जिला का जिला मुख्यालय कार्यालय मनेन्द्रगढ़ के आईटीआई भवन में होगा। राज्य सरकार ने नवीन जिला कार्यालय के लिए फंड जारी कर दिया है। मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर स्थित आईटीआई भवन के रिनोवेशन कार्य के लिए फंड जारी किया गया है।

इसके लिए राजस्व एवं आपदा विभाग ने 1 करोड़ 74 लाख 56 हजार रुपए का फंड जारी किया है। इससे मनेन्द्रगढ़ के लोगों में खुशी का माहौल है। उल्लेखनीय कि 15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री ने मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को नया जिला बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद जिले में ओएसडी की नियुक्ति भी कर दी गई थी। फिर जिला मुख्यालय कहा होगा इसके कयास लगाए जा रहे थे। चिरमिरी के लोगां ने जिला मुख्यालय चिरमिरी में बनाए जाने को लेकर कई माह तक अनशन भी किया था। लेकिन सरकार ने मनेन्द्रगढ़ में जिला कार्यालय बनाने के लिए फंड जारी किया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!