Chhattisgarh
भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दिखाई हरी झंडी, पूर्व सीएम समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद
दंतेवाड़ा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में आज भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुवात हुई। भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर, छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन ने हरी झंडी दिखा कर परिवर्तन यात्रा के रथ को रवाना किया।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सरोज पांडे, लता उसेंडी सह प्रभारी नितिन नवीन, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
बता दें भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह खुद दंतेवाड़ा आने वाले थे, लेकिन मौसम की खराबी के चलते उनका प्लेन दिल्ली से उड़ान नहीं भर सका। वहीं जशपुर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।