राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23
धमधा, जिला-दुर्ग
दिनांक 31.10.2022 से 03.11.2022 तक
जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग जिला-दुर्ग (छ.ग.) द्वारा सिरनाभाटा मैदान धमचा में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 का शुभारंभ दिनांक 31.10. 2022 दिन सोमवार समय प्रातः 11:30 बजे किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता गुप्ता (अध्यक्ष नगर पंचायत धमधा), अध्यक्षता रामशीर कुरेशी (सभापति जिला पंचायत दुर्ग), विशिष्ट अतिथि श्री राजीव गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत धमधा), श्री अशोक कसार (उपाध्यक्ष नगर पंचायत धमधा) उपस्थित रहे। एवं विशेष रूप से श्री विजेश क्षत्रिय (एस.डी.एम. घमधा), जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्ग से श्री डां. बी. रघु (सहायक संचालक,दुर्ग), श्री विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग श्रीमती कल्पना स्वामी (सहा. संचा. की शिक्षा संभाग दुर्गा), श्री डी.एल. डहरीया (विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमधा), श्री तनवीर अकील सहा. जिला क्रीड़ा अधिकारी, दुर्ग एवं श्री कैलाश साहू (सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमघा), श्रीमती संगीता देवांगन (सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमधा) व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती गुड शेफर्ड धमधा, सरस्वती शिशु मंदिर धमधा व घोष दल की प्रस्तुती गांधी मेमोरियल स्कूल नंदिनी माईन्स अहिवारा धमधा ने प्रस्तुत किया।
इस उद्घाटन समारोह में 03 खेलों कबड्डी बालक-बालिका 14 वर्ष, टेनिसबाल क्रिकेट बालक-बालिका 19 वर्ष एवं खो-खो बालक-बालिका 14 वर्ष के 05 संभागों के 360 खिलाड़ी एवं 50 कोच / मैनेजर / अधिकारी सम्मिलित हुए।
टेनिसबाल क्रिकेट बालक-बालिका 19 वर्ष, खो-खो बालक बालिका 14 वर्ष की प्रतियोगिता प्रारंभ की गई कबड्डी बालक-बालिका 14 वर्ष में प्रतिभागी खिलाड़ियों का वजन किया गया।