ChhattisgarhRaipur
सस्पेंड किये गए IFS अधिकारी को राज्य सरकार ने किया बहाल
रायपुर। निलंबित किए गए आईएफएस अधिकारी को दिवाली के पहले बहाली का तोहफा मिला है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 2015 बैच के आईएफएस अधिकारी मनीष कश्यप का निलंबन खत्म कर दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 मई को सूरजपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में थे, तभी आवर्ती चराई योजना में अनियमितता की शिकायत मिली थी। उस समय मनीष कश्यप सूरजपुर के डीएफओ थे। सीएम ने डीएफओ और रेंजर को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। हालांकि, बाद में यह जानकारी सामने आई कि कश्यप की पोस्टिंग से पहले अनियमितता हुई थी। कश्यप को जो आरोप पत्र जारी किया गया था, उसके जवाब से संतुष्ट होने और पीसीसीएफ के अभिमत के आधार पर बहाल करने का निर्णय लिया गया।