ChhattisgarhBemetara
Suspended : पंचायत सचिव हुए सस्पेंड, सीईओ ने जारी किया निर्देश
बेमेतरा। जिले के विकासखण्ड बेरला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरदा में पदस्थ सचिव नीतू साहू को शासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। आदेश जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है।
छ.ग. शासन के फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरदा में गौठान के अधोसंरचना के निर्माण एवं गौठान संधारण तथा संचालन के कार्य समय सीमा में पूरा नहीं किये जाने एवं शासन/वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों निर्देशों की अवहेलना किये जाने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बेरला निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।