ChhattisgarhDhamtari

 छात्रा से शिक्षक ने की छेड़खानी और भेजा अश्लील मैसेज, फिर मेंटल अस्पताल में हुआ भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। जिले में स्कूली छात्रा से अश्लील बातचीत और छेड़खानी करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक का नाम मोहन लाल साहू निवासी कल्ले चौकी बिरेझर है। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए खुद को मेंटल अस्पातल में भर्ती कर लिया था।

जानकारी के मुताबिक, बिरेझर स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि स्कूल के शिक्षक मोहन साहू द्वारा मोबाइल पर अश्लील मैसेज कर उससे छेड़खानी की गई। पीड़िता की शिकायत पर बिरेझर चौकी में 354 (क), 509 (ख), 67 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामले को एसपी प्रशांत ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश एएसपी मेघा टेम्भुरकर साहू को दिये।
मामले में कार्रवाई कुरूद डीएसपी कृष्णा पटेल के नेतृत्व में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी छेड़छाड़ की घटना की शिकायत के बाद पुलिस से बचने के लिए खुद को मेंटल बताकर मेंटल अस्पताल सारखी कोलार में भर्ती हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!