ChhattisgarhRaipur

शिक्षकों की होगी भर्ती, युक्तियुक्तकरण से सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री साय का ऐलान: शिक्षकों की भर्ती जल्द, युक्तियुक्तकरण से सुधरेगी शिक्षा की गुणवत्ता

रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार के तहत रायगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा व्यवस्था में बड़े सुधार की घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षकों की भर्ती अवश्य की जाएगी और इसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलते ही प्रक्रिया शुरू होगी।

Related Articles

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षकों की पदस्थापना में भारी असंतुलन है। कुछ स्कूल पूरी तरह शिक्षकविहीन हैं, जबकि कुछ में एक ही शिक्षक कार्यरत हैं। दूसरी ओर, कई स्कूलों में छात्रों की संख्या कम लेकिन शिक्षक अधिक हैं। इस असंतुलन को ठीक करने के लिए युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है ताकि हर स्कूल में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध हों।

उन्होंने कहा कि एक ही परिसर में संचालित एकाधिक स्कूलों, या कम छात्रसंख्या वाले विद्यालयों का एकीकरण कर शिक्षक संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा रहा है। इस फैसले से शहरी क्षेत्र में बच्चों को 500 मीटर और ग्रामीण क्षेत्रों में 1 किलोमीटर से अधिक दूर स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने भ्रम फैलाने वालों को भी जवाब दिया कि युक्तियुक्तकरण के बाद भी शिक्षक भर्ती नहीं होगी, यह दावा निराधार है। उन्होंने दोहराया कि सरकार हर साल चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों की भर्ती करती रहेगी।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने राज्य की कुल 10,463 शालाओं के युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी किया है। इनमें ई-संवर्ग की 5849 और टी-संवर्ग की 4614 शालाएं शामिल हैं। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुरूप लिया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button