ChhattisgarhRaipur
छत्तीसगढ़ में कई जिलों में तापमान 2 डिग्री तक पंहुचा, शीतलहर के लिए अलर्ट जारी,बारिश की भी संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री तक गिर चुका है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है. कई जिलों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है और इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने कोरबा, मुंगेली, दुर्ग, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर जिलों में शीत लहर चलने की संभावना जताई है. इनमें से बलरामपुर जिले में सबसे अधिक ठंड महसूस की जा रही है, जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री तक गिर चुका है.
मौसम विभाग के अनुसार, 17 दिसंबर से प्रदेश में फिर से बादल छाने की संभावना है. इसके साथ ही 18 दिसंबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. प्रदेशवासियों को सर्दी से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.