Bhilai-DurgChhattisgarh

दस चक्का वाहन अनियंत्रित होकर घर और दुकान में घुसा, तीन की मौत

दुर्ग।  जामगांव रोड पर ग्राम तर्रा में सड़क किनारे एक मकान में देर रात एक दस चक्का बड़ा वाहन अनियंत्रित होकर घर और दुकान की पक्की दीवार को तोड़ते हुए जा घुसी। इस घटना में ट्रक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Related Articles

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अभी सुबह ग्रामीणों और पुलिस की मदद से ट्रक पर सवार तीन लोगों के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकला गया. ट्रक अभी भी मकान में फंसा हुआ है, जिसे निकालने जेसीबी को बुलाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक का नंबर CG07 , CL-3355 है, जो कहां से आ रही थी अभी अज्ञात है. उक्त वाहन का मालिक सुनील कुमार बड़ढ़िया का बताया जा रहा है।

ड्राइवर, खलासी एवं एक अन्य व्यक्ति की मौत

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया, गोवर्धन प्रसाद यदु पिता दया प्रसाद यदु निवासी तर्रा के मकान पर पर ट्रक क्रमांक CG07 , CL-3355 के चालक लापरवाही पूर्वक ट्रक को चलाकर रात्रि लगभग 11 बजे घर में घुसा दिया। इससे ट्रक में सवार ड्राइवर, खलासी एवं एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!