ChhattisgarhRaipur

CRIME: फर्जीवाड़ा कर कल्पवृक्ष प्राेजेक्ट की करोड़ों की जमीन बेची, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के मुजगहन क्षेत्र अंतर्गत स्थित कल्पवृक्ष प्रोजेक्ट का मालिक विजय नागपुरे गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने प्रोजेक्ट पार्टनर को धोखा देकर, प्रोजेक्ट की जमीन को फर्जी तरीके से चोरी-छिपे दस्तावेज तैयार कर करीब 1 करोड़ 66 लाख से ज्यादा की जमीन को बेच दिया था। पार्टनर से धोखाधड़ी कर आरोपी फरार हो गया था। यह मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है।

Related Articles

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर थाने में खम्हारडीह निवासी अभिषेक अटलानी ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी जीके कसलोनाइजर एंड बिल्डर लिमिटेड कंपनी में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी अभिषेक ने बताया कि ग्राम कोलर टेकारी और छछानपैरी स्थित भूमि में एक कल्पवृक्ष नामक प्रोजेक्ट लाया गया था। इस संबंध में उपरोक्त प्रोजेक्ट की देखरेख एवं विकास के लिए जीके कालोनाइजर एंड बिल्डर लिमिटेड के डायरेक्टर विनोद जैन एवं विजय नागपुरे को एमओयू कराकर जिम्मेदारी दी गई थी। अन्य डायरेक्टरों को यह जानकारी दी कि विजय नागपुरे एवं विनोद जैन प्रोजेक्ट की देखरेख एवं विकास कार्य में अनियमितता कर रहे हैं।कंपनी के संचालकों द्वारा जीके कालोनाईजर एंड बिल्डर के कार्यालय में एक बैठक कर तय किया गया कि कल्पवृक्ष प्रोजेक्ट की जमीन को कंपनी के डायरेक्टर सुरेश अटलानी और विजय नागपुरे के संयुक्त हस्ताक्षर से विक्रय किया जाना है। इसके बाद भी विजय नागपुरे एवं विनोद जैन द्वारा कई प्लाटों को जानकारी एवं सहमति के बिना विक्रय किया गया। अलग-अलग आकार के प्लाटों को विजय नागपुरे द्वारा सुरेश अटलानी के हस्ताक्षर के बिना अवैध रूप से फर्जी रजिस्ट्री कर बेच दिया गया। इसके बाद विजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!