उतई में गांजा तस्करी करते धरा गया आरोपी, 1.110 किलो गांजा बरामद

दुर्ग / जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास को एक और बड़ी सफलता मिली है। उतई थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम संतोष महिलांगे (उम्र 43 वर्ष) है, जो शंकर नगर, जोरातराई का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से 1.110 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹11,000 बताई गई है।
- कोयला घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को दी रेगुलर जमानतJanuary 28, 2026
- हेलमेट जागरूकता अभियान, वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरितJanuary 28, 2026
- धान खरीदी में दिक्कत, किसान आर्थिक और मानसिक संकट मेंJanuary 28, 2026
- छोटी बहन ने नशेड़ी दूल्हे से बड़ी बहन बचाने के लिए आत्महत्या कीJanuary 28, 2026
- रायगढ़ में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने पत्रकारों से की परिचयात्मक बैठकJanuary 28, 2026
मुखबिर से मिली थी पुख्ता जानकारी
दिनांक 5 अगस्त 2025 को उतई पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम जोरातराई के पास नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की और आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संतोष महिलांगे बताया। उसके पास से प्लास्टिक बैग में रखी गांजा की खेप बरामद की गई। आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिस पर NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह अवैध मादक पदार्थ बेचकर आर्थिक लाभ कमाने की कोशिश कर रहा था।
ऑपरेशन विश्वास के तहत लगातार कार्रवाई
इस कार्रवाई में उतई थाना के स्टाफ और ACCU टीम की अहम भूमिका रही। दुर्ग पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उतई गांजा तस्करी जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी और कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।









