Bollywood
Adipurush को लेकर दर्शकों को करना होगा इतना इंतजार, रिलीज डेट हुआ फाइनल

साल 2022 में साउथ के सुपरस्टार प्रभास बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। बाहुबली में बेहतर प्रदर्शन के चलते सब के दिलों में राज करने वाले प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और अब दर्शकों को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
प्रभास की मेगा बजट फिल्म ‘आदिपुरूष’ अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। ये फिल्म पहले 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की वजह से इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया। दोनों फिल्म के मेकर्स ने बातचीत के बाद ही ये फैसला लिया था। बात करें फिल्म की तो यह फिल्म रामायण पर आधारित है और इसमें प्रभास भगवान श्री राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे।