ChhattisgarhRaipur

बड़ा हादसा : भीषण आग ने चार दुकानें की राख, इलाके में मची अफरा-तफरी, दमकल टीम ने पाया काबू

रायपुर। शहर के व्यस्त गोल बाजार इलाके में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते चार दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग गोल बाजार स्थित अपना लॉज परिसर की दुकानों में अचानक भड़क उठी। आग ने कुछ ही मिनटों में आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें वंदना हैंडलूम, मास्को शू, बालाजी ड्रायफ्रूट्स और महामाया बैग जैसी दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान स्थानीय लोग भी पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि उसे नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है, लेकिन जांच के बाद ही सटीक कारण सामने आएगा।

नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि चारों दुकानों में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मौके पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!