International
इस गांव में हुआ तीन पैर वाले बच्चे का जन्म, लोग मान रहे कुदरत का करिश्मा

उत्तर प्रदेश। यूपी के शामली में तीन पैर वाले बच्चे का जन्म हुआ है। यहां चौसाना के गांव भडी भरतपुरी में सनवर के घर 20 अगस्त को एक बच्चे ने जन्म लिया, जिसके दो की जगह तीन पैर है। बच्चे को देखने के लिए भीड़ जुट रही है।
बच्चे का जन्म घर पर ही सामान्य हालात में हुआ है। बच्चे का तीसरा पैर पूर्ण रूप से सक्रिय है। परिजनों का कहना है कि बच्चा सामान्य हालात में है और सामान्य बच्चों की तरह क्रिया कर रहा है। बच्चे की सलामती के लिए करनाल के डॉक्टरों से उसका चेकअप कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसके अल्ट्रासाउंड में किसी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई है। वही नवजात की मां भी पूरी तरह से स्वस्थ्य है। तीन पैर वाले बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। कई लोग तो बच्चे को कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं।