ChhattisgarhBemetara

सड़क हादसे का खतरा, मवेशियों से राहगीर परेशान

 बेमेतरा : छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना रोका छेका में सरकार के अधिकारी और कर्मचारी ही लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। ये बातें हम यूं ही नहीं कह रहे हैं।

Related Articles

दरअसल आवारा मवेशियों से हलाकान ग्रामीणों और किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि वे मवेशियों से परेशान हैं। मिली जनकारी के अनुसार जिले की सड़कों पर मवेशियों का जमवाड़ा रहता है, जिसके चलते रास्ते में चलने वाले राहगीर हादसे का शिकार हो जाते हैं। वहीं, खुले में घूम रहे मवेशी किसानों की फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।

अब परेशान ग्रामीणों ने और किसान नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है और मवेशियों को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिए हैं। बता दें कि सरकार ने खुले में घूमने वाले मवेशियों के लिए रोका छेका योजना बनाई है, जिसके तहत हर गांव में बने गौठान में मवेशियों को रखा जाना है। लेकिन लापरवाही के चलते मवेशियों को गौठान में नहीं रखा जाता और वे सड़कों पर घूमते रहते हैं। साथ ही किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!