अज्ञात बच्ची का रेत में दबी मिली शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…
बेमेतरा : जिले से इस वक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां नवागढ़ के तिलकापारा जुड़ावन बंध तालाब के किनारे निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान रेत में एक अज्ञात युवती की शव दबी मिली। मकान निर्माण के लिए 1 माह पूर्व बलौदाबाजार से रेत मंगाया गया था। बेमेतरा जिले के नवागढ़ का पूरा मामला।
आपको बता दें कि निर्माणधीन मकान के मलिक जब रेत के ढेर के पास पहुंचे तो दिखी कि अज्ञात युवती की लाश रेट में दबी हुई थी। जानकारी के बाद नवागढ़ पुलिस जाँच में जुटी गयी है। जिले के ग्राम मंगलौर में विगत दिनों से भारी मात्रा में अवैध रेत खनन का कारोबार चल रहा था। खनन माफियों ने जमीन को किया 15 से 20 फीट गहरा गड्ढा कर दिया है। उसी गड्ढे में 5 वर्षीय बच्चे के पानी में डूबने से मौत हो गई थी। शव को देखकर प्रथम दृष्टया यह जताई जा रही है कि लाश काफी पुरानी है, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की विवेचना कर रही है।