BilaspurChhattisgarh

व्यापारी की कार के साथ लाखों रूपये लेकर ड्रायवर हुआ फरार,फिर जो हुआ…जानिए पूरा मामला…!!

Related Articles

बिलासपुर जिले में एक ड्रायवर ने अपने ही मालिक को धोखा देते हुए मालिक की कार और उसमें रखे लाखों रूपये लेकर फरार हो गया। मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से कार और कार, बाइक, पैसे और मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है।

दरअसल तखतपुर थाना इलाके में अपने मालिक की कार और पैसे को देखकर एक ड्रायवर की नियत बिगड़ गई। जहां व्यापारी कैलाश चंद्र अग्रवाल ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी कार और 11 लाख रूपये को उनका ड्रायवर वेदप्रकाश लेकर फरार हो गया है। कैलाश चंद्र की शिकायत के बाद पुलिस ने वेदप्रकाश के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया और आरोपी की खोजबीन शुरू की। जिसके बाद कुछ ही घंटों में आरोपी ड्रायवर वेदप्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तारर कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने 10 हजार 50 रूपये, एक इनोवा कार, एक मोटर सायकल और दो मोबाइल जब्त किया है। जिसके बाद आरोपी वेदप्रकाश को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!