BREAKING : बनारस से पकड़े गए चारो लुटेरे , ज्वेलरी शॉप के मालिक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे दुर्ग जिले में गुरुवार दोपहर एक बड़ी घटना हुई थी। जहां दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स शॉप में लूटेरे लूटने पहुंचे और वहां के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। लुटेरे दुकान से नकदी और सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस लगातार जांच कर रही थी। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि दुर्ग जिले के अम्लेश्वर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक स्थित समृद्धि ज्वेलर्स के संचालक सुरेंद्र सोनी की दुकान बाइक पर अज्ञात लुटेरे पहुंचे। लुटेरों ने दुकान में घुसकर दिनदहाड़े सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। लुटेरे दुकान से नकदी व सोने के जेवर लेकर भाग गए। यह पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे की है। वहीं इस मामले पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को बनारस से गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपियों को बनारस से गिरफ्तार कर दुर्ग ला रही है। जानकारी के मुताबिक यह सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद अलग-अलग रास्तों से होकर बनारस पहुंचे थे और वहां सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे थे। ज्वेलरी शॉप के संचालक की हत्या मामले में पुलिस लगातार सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही थी और टोल नाका पर साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस बनारस पहुंची। जहां आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।