हाथियों का कहर, घर में सो रही बुजुर्ग महिला सहित दो लोगों की ले ली जान…
सूरजपुर। सूरजपुर जिले में हाथियों का कहर बरपाना जारी है. रविवार को फिर 10 हाथियों के दल ने एक महिला सहित दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को 25,000-25,000 रुपए की सहायता राशि देकर जांच शुरू कर दी हैबता दें कि पिछले 5 दिनों से 10 हाथियों का दल प्रेम नगर इलाके में उत्पात मचा रहा है.
कल देर रात लगभग 12 बजे यह हाथियों का अभयपुर पहुंचा और घर में सो रहे मनबोध पर हमला कर दिया. हालांकि, ग्रामीण ने भागने की कोशिश जरूर की लेकिन वह हाथी के चपेट में आ गया और मौके पर ही हाथियों के कुचले जाने से उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे मामले में सुबह लगभग 5 बजे जनार्दनपुर गांव में पहुंचे हाथियों के दल ने घर में सो रही एक वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया. यह दोनों घटनाएं जंगल से लगे घरों में हुई है.
बता दें कि कोरिया जिले से आए हाथियों के इस दल ने अभी तक प्रेमनगर इलाके में दर्जनों मकान तोड़ दिए हैं, और बड़ी संख्या में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग का दावा है कि वे लगातार ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं, और हाथियों के नजदीक न जाने की सलाह दे रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे लगातार ग्रामीणों को समझाइश दे रहे थे कि जंगल से लगे घरों में ना रहे.