BilaspurChhattisgarh

GGU में नमाज पढ़ाने वाले प्रोफेसरों को हाईकोर्ट ने दिया झटका, FIR रद्द करने की याचिका की खारिज…

बिलासपुर। एनएसएस कैंप में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर करने के मामले में हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया। इस मामले में संलिप्त 7 प्रोफेसरों को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई कोर्ट ने मामले में दर्जएफआईआर को रद्द करने के लिए लगाई गई दो याचिकाओं को खारिज कर दिया ह

Related Articles

मुख्य न्यायाधीश राकेश सिन्हा के डिवीजन बेंच ने प्रोफेसरों द्वारा खुद के खिलाफ दायर एफआईआर को निरस्त करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दी है. छात्रों की शिकायत पर यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के खिलाफ कोटा थाने में बीएनएस की धारा 190,196(1)(बी),197(1)(बी),197(1)(सी),299,302 व अन्य के तहत मामला दर्ज है.

बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एन एस एस इकाई ने शिवतराई गांव में बीते 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक केम्प लगाया था. शिविर के दौरान ईद के दिन समन्वयक दिलीप झा, मधुलिका सिंह, सूर्यभान सिंह, डॉ ज्योति वर्मा, प्रशांत वैष्णव, बसंत कुमार और डॉ नीरज कुमारी ने हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया था.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button