ChhattisgarhRaipur

विधानसभा में गूंजा कानून व्यवस्था का मुद्दा, गृहमंत्री ने कहा- हम बदले की राजनीति नहीं करते

Related Articles

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन कानून व्यवस्था पर सदन में जमकर हंगामा हुआ।  विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने सदन में बताया कि बीते 7 महीने में प्रदेश में 500 से अधिक हत्याएं हुई हैं। वहीं चोरी, दुष्कर्म ठगी, तस्करी सभी अपराधों को एक साथ जोड़कर देखा जाए तो अब तक 12000 से अधिक घटनाएं हुई है। जिसमें से केवल 8307 आरोपी ही गिरफ्तार किए गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, अगर आप दूसरे की तरफ एक उंगली उठाते हैं तो तीन उंगलियां आपकी तरफ ही होती हैं। उन्होंने कहा कि साय सरकार बदले की भावना से राजनीति नहीं करती है। विपक्ष के सदस्य यह न बताएं कि फिर दर्ज कैसे की जाती है।

पूर्ववर्ती सरकार में मुझ पर एफआईआर दर्ज की गई थी। लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम बदले की भावना से राजनीति नहीं करते हैं। कानून से ऊपर कोई नहीं है। यह बताने का मतलब यह नहीं की जैसा पहले की सरकार में हुआ ठीक वैसा अब होगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!