Ambikapur

इस जिले में स्वाइन फ्लू की दस्तक , स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा( sarguja)संभाग में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वाइन फ्लू से ग्रसित कोरिया जिले का एक बुजुर्ग मरीज की एच1 एन1 पॉजिटिव पाया गया है, जिसका इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है।

बता दें कि स्वाइन फ्लू ( swine flu)का मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर में 60 वर्षीय बुजुर्ग को अस्पताल( hospital) में एडमिट कराया गया था। बैकुंठपुर में लक्षणों के आधार पर बुजुर्ग की जांच के लिए 20 फरवरी को सैंपल लिया गया था, जिसके बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री ( travel history ) निकाल जा  रही

अस्पताल उप अधीक्षक डॉ. अर्पण सिंह चौहान ने बताया “मरीज को सांस लेने में तकलीफ है और बुखार भी है। ऑक्सीजन लेवल 94 प्रतिशत है। उसे 100 डिग्री से ज्यादा बुखार है। मरीज कहीं बाहर से घूमकर आया है। मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। मरीज का एक्स रे और दूसरी जांच कराई जा रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!