ChhattisgarhRaipur

लाखों रूपये की ठगी करने वाला फरार कम्पनी का मैनेजर चढ़ा पुलिस के हत्थे…

रायपुर। राजधानी रायपुर के गंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि कम्पनी का एरिया क्रेडिट मैनेजर बसंत साहू लाखों रूपये की ठगी फरार महो गया है. वह इन्डोस्टार कैपिटल फायनेंस लिमिटेड की रायपुर शाखा में डिविजनल मैनेजर हूं। प्रार्थी की कंपनी वाहन आदि के फायनेंस का कार्य करती है। प्रार्थी की कंपनी द्वारा रायपुर शाखा हेतु एरिया क्रेडिट मैनेजर के रूप में बसंत साहू को नियुक्त किया गया था। बसंत साहू द्वारा ग्राहक सीताराम गुप्ता के फायनेंसशुदा वाहन की किश्त का भुगतान न करने पर कंपनी द्वारा ग्राहक सीताराम गुप्ता की वाहन जब्त की गई थी।

Related Articles

जानकारी के अनुसार- जिस पर बसंत साहू द्वारा बिना कम्पनी को जानकारी दिये ग्राहक की बकाया किश्त शेष होने के बावजूद ग्राहक को उसकी फायनेंसशुदा वाहन रिलिज कर एन.ओ.सी जारी कर दी गई। बसंत साहू द्वारा मातारानी ट्रांसपोर्ट के संचालक रजत अग्रवाल के साथ मिलकर ग्राहक सीताराम गुप्ता के फायनेंसशुदा वाहन को चोलामण्डलम फायनेंस कम्पनी में गिरवी रखकर 16 लाख रूपये का लोन ले लिया। बसंत साहू के संबंध में जांच पड़ताल एवं उससे पूछताछ करने पर बसंत साहू द्वारा अन्य 6 ग्राहकों के फायनेंस की बकाया राशि जमा ना होने पर भी उनके नाम से एन.ओ.सी जारी कर दी।  और कुछ ग्राहकों से आरोपी बसंत साहू ने अलग-अलग अपने व्यक्तिगत बैंक खाते में जमा कराकर कुल 40 लाख रूपये गबन कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया। इस प्रकार बसंत साहू एवं रजत अग्रवाल द्वारा मिलकर कुट रचित दस्तावेज जारी कर कंपनी के साथ 40 लाख रूपये की ठगी की गई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 201/2021 धारा 420, 408, 467, 468, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा कंपनी के अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए, प्रकरण में मुख्य आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया। आरोपी बसंत साहू द्वारा ठगी करने के बाद से लगातार फरार चल रहा था। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी बसंत साहू के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी रजत अग्रवाल पूर्व में जमानत पर रिहा हो चुका है।

गिरफ्तार आरोपी-

बसंत साहू, पिता जगत राम साहू उम्र 41 साल निवासी ग्राम गोडम, बीएसएनएल ऑफिस के पास हीरो शो रूम के बगल रायपुर रोड जिला सारंगढ़ हाल ही का पता ग्राम डीपापारा सण्डा थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!