“झूठ और “धोखे” का नाम भूपेश बघेल है! पौने चार साल गुजर गए, लेकिन अब तक पत्रकार सुरक्षा कानून का वादा पूरा नहीं किया-पूर्व मुख्यमंत्री
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, झूठ और धोखे का नाम भूपेश बघेल है।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पौने चार साल गुजर गए है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने अब तक पत्रकार सुरक्षा कानून का वादा पूरा नहीं किया है। मुख्यमंत्री अब कह रहे हैं, जल्द पूरा करेंगे, लेकिन आपके जल्दी में इतनी देर क्यों हुई? आपकी नियत खराब है, जल्द ही आप विदा होने वाले हैं।
बता दें कि राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस के कॉन्क्लेव हॉल में आयोजित श्रमवीर सम्मान 2022-23 समारोह में सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र या बजट सत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जो प्रथमिकताएं थी उनके क्रम में परिवर्तन हुआ है पर पत्रकार सुरक्षा कानून हमारी प्राथमिकता में शामिल है और बहुत जल्द लागू करने के लिए हम प्रयासरत हैं। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस की अध्यक्षता इस संबंध में गठित की गई कमेटी की कई बैठकें हो चुकी हैं। इसका ड्राफ्ट भी तैयार हो गया है।