भाजपा के पूर्व विधायकों की सुरक्षा घटी : राज्यपाल से मिलकर बोले पूर्व MLA- डराकर सत्ता हासिल करना चाहती है कांग्रेस सरकार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से भाजपा के पूर्व विधायकों ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद को असुरक्षित महसूस करने की बात कही। पूर्व विधायकों ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को कम करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। साथ ही सुरक्षा की व्यवस्था यथावत बहाल करने की मांग की है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने 16 जून 2023 को एक पत्र जारी करते हुए पूर्व विधायकों की सुरक्षा कम करने का निर्देश दिया है। सरकार ने इस निर्देश को लेकर 22 मई 2023 को प्रोटेक्शन रिव्यू ग्रुप की बैठक हुई थी। प्रोटेक्शन रिव्यू ग्रुप की ओर से किए गए अनुशंसा को आधार बनाकर सरकार ने यह निर्णय लिया है।
अब पूर्व विधायकों ने यह आरोप लगाया है कि प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा से प्रदेश की कांग्रेस सरकार खिलवाड़ कर रही है। जिस प्रकार से संवेदनशील क्षेत्रों में राजनीतिक रूप से सक्रिय विपक्षी भाजपा नेताओं की सुरक्षा को कम किया गया है, वह भी किसी राजनीतिक कुनीति और षड्यंत्र की ओर संकेत देता है। प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि भया दोहन कर कांग्रेसी सरकार सत्ता हासिल करना चाहती है।
6 महीने में भाजपा के 4 कार्यकर्ताओं की हत्या
जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल को बताया कि अप्रैल 2019 से लेकर मार्च 2023 तक छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने संवेदनशील क्षेत्रों में कुल 33 जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक रूप से सक्रिय लोगों की हत्या की है। पिछले 6 महीने में ही भाजपा के 4 कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग हुई है। इस बीच पूर्व विधायकों की सुरक्षा में कमी कर दी गई है जो कि मानवीयता की दृष्टि से अनुचित है। पूर्व विधायकों ने राज्यपाल से सुरक्षा की व्यवस्था यथावत बहाल करने की मांग की है। इस दौरान डॉ. सुभाऊ कश्यप, भोजराज नाग, लच्छू कश्यप, बैदू कश्यप, पिंकी शिवराज शाह और श्रवण मरकाम शामिल रहे।