छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, मिले 264 मरीज
रायपुर । छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 4158 सैंपल जांच में कोरोना के 264 पाजिटिव मरीज मिले हैं।रायपुर में सर्वाधिक 54, राजनांदगांव में 26, दुर्ग में 16, सरगुजा में 21 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 727 सक्रिय मरीज हो गए हैं और औसत पॉजिटिविटी दर 6.35 प्रतिशत पहुंच गई है।
जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर से ही निकल रहे थे, लेकिन अब दूसरे जिलों में भी मामले बढ़ने लगे हैं। हालांकि बाकी जिलों की तुलना में अब भी बड़ा आंकड़ा राजधानी रायपुर का ही है। 54 संक्रमित मरीज रायपुर जिले से मिले हैं।
इसी तरह राजनांदगांव से 26, सरगुजा जिले से 21, सूरजपुर और बिलासपुर से 17-17, दुर्ग से 14, बलौदा बाजार से 13, महासमुंद और धमतरी से 12-12, कांकेर से 10 केस, नारायणपुर से 9 मरीज, बालोद और कोरबा से 8-8 केस, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा से 7-7, कबीरधाम जिले से 6, दंतेवाड़ा और गौरेला पेंड्रा मरवाही से 4-4, रायगढ़ से 2 और गरियाबंद से एक मरीज मिला है।